Third Party Image Reference
अकसर ये बीमारी गर्मियों के मौसम में पसीना ज्यादा होने से और चिपकने से जांघों के बीच में खुजली होने लगती है। त्वचा के लाल होने तथा उसमें जलन या खुजली होने की समस्या को ही रैश कहते हैं। कभी कभी यह स्थिति इतनी भयानक हो जाती है की इनसे रक्त निकलने लगता है और साथ ही त्वचा की बाहरी परत भी छिल कर निकल जाती है। तो चलिए अब जानते हैं इसे ठीक करने के कुछ घरेलु उपाय।Tip-1
◆आवंला की गुठली जलाकर उसे पीस ले।
◆फिर उसमें नारियल का तेल मिलाए।
आपका दवाई तैयार हैं, अब इसे खुजली पर लगाए। ऐसा करने से आपकी खुजली बहुत ही जल्दी ठीक हो जाएगी।
Tip-2
अपने अंडरवियर को धुलने में सर्फ़ का प्रयोग न करें, ऐसा करने से आपकी खुजली कम होगी या फिर बिलकुल ठीक जाएगी क्यों की अधिकतर खुजली सर्फ़ मेंं पायी जाने वाली केमिकल से होती हैंं।
Tip-3
तुलसी की कुछ ताजा पत्तियों को लेकर इसे काले नमक के साथ पीसकर खुजली वाले हिस्से पर लेप करें। ऐसा करने से स्किन में रैश की समस्या ठीक हो जाती है।
More Post:


दो मिनट में दांतो को चमकाएं - पीलेपन को दूर करें
HOW TO REDUCE MOUTH SMELL - सांसों की दुर्गंध, मुंह की बदबू और पीले दांत से छुटकारा